प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने शहरी क्षेत्रों में युवाओं को जोड़ने और रेडियो की पहुंच बढ़ाने पर जोर दिया है। श्री सहगल ने आज आकाशवाणी के अहमदाबाद केंद्र का दौरा किया। श्री सहगल ने केंद्र के स्टूडियो, समाचार और कार्यक्रम इकाइयों के संचालन की समीक्षा की। श्री सहगल ने एफ.एम नेटवर्क का विस्तार करके डिजिटल प्रौद्योगिकी बढ़ाने के लिए प्रसार भारती के चल रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। श्री सहगल ने बताया कि वेव ओटीटी प्लेटफॉर्म युवाओं की जरूरतों को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने अधिकारियों से युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित ऐसे कार्यक्रम बनाने के लिए कहा जो नये श्रोताओं को समझ आ सके।
Site Admin | फ़रवरी 27, 2025 8:02 अपराह्न
प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने शहरी क्षेत्रों में युवाओं को जोड़ने और रेडियो की पहुंच बढ़ाने पर जोर दिया
