नवम्बर 29, 2024 8:49 अपराह्न

printer

प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने चंडीगढ़ में दूरदर्शन और आकाशवाणी केन्द्र का किया दौरा

प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने आज चंडीगढ़ में दूरदर्शन और आकाशवाणी का दौरा किया। उन्होंने दोनों मीडिया संगठनों के कामकाज की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। श्री सहगल ने आकाशवाणी परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने और स्वच्छता को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया। आकाशवाणी समाचार से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ को पारिवारिक स्वच्छ सामग्री प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। उन्होंने आकाशवाणी को अधिक प्रभावी और लचीला संगठन बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।