मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 22, 2024 9:42 पूर्वाह्न

printer

प्रसार भारती के अध्‍यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने कहा- समाज के सभी वर्गों तक पारिवारिक मनोरंजन का प्रसार करना प्रसार भारती का कर्तव्‍य

प्रसार भारती के अध्‍यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने कहा है कि समाज के हर वर्गों तक पारिवारिक मनोरंजन का प्रसार करना प्रसार भारती का कर्तव्‍य है। प्रसार भारती के ओटीटी प्‍लेटफॉर्म वेव्‍स के उद्धाटन के बाद मीडिया को श्री सहगल ने बताया कि इस मंच से दूरदर्शन के अभिलेखागार वाले सभी कालजयी कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा।

 

उन्‍होंने कहा कि देश के इतिहास और समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत पर केन्द्रित क्षेत्रीय सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों को भी इस मंच से प्रसार‍ित किया जाएगा।

 

प्रसार भारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने बताया कि इस ओटीटी से लगभग बारह भाषाओं में कार्यक्रम प्रस्‍तुत होगा। इसमें सभी बोलियों में कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए जाने की भी योजना है। उन्‍होंने बताया कि फिलहाल दस हजार से ज्‍यादा फ‍िल्‍में और 40 हजार से 50 हजार घंटों की सामग्री ओटीटी वेव्‍स पर उपलब्‍ध होंगी। डी.डी. नेशनल पर प्रसारित नए शो काकभुशुण्डि के निर्देशक शिव सागर ने बताया कि यह धारावाहिक अब ओटीटी वेव्‍स पर भी उपलब्‍ध होगा।

 

1980 के दशक में शाहरूख खान के लोकप्रिय धारावाहिक फौजी के नए संस्करण फौजी-2.O के निर्माता, कलाकार और कर्मी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस परियोजना को लेकर गौहर खान ने कहा है कि फौजी-2.O भारत की रक्षा और प्रतिनिधित्‍व करने वाले लोगों के जीवन पर केन्द्रित है।