मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 1, 2024 5:27 अपराह्न

printer

प्रशिक्षु प्रशिक्षण कार्यक्रम-टीआईटीपी के तहत तीन से पांच वर्षों के लिए जापान में रोजगार के दौरान कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा

मुम्‍बई में जापान के महावाणिज्‍य दूत यागी कोजी ने कहा कि महाराष्‍ट्र के चुने हुए विद्यार्थियों को तकनीकी प्रशिक्षु प्रशिक्षण कार्यक्रम-टीआईटीपी के तहत तीन से पांच वर्षों के लिए जापान में रोजगार के दौरान कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि महाराष्‍ट्र के विद्यार्थियों का पहला बैच इस महीने जापान रवाना होगा।

श्री यागी कोजी ने हाल ही में मुम्‍बई में जापान के महावाणिज्‍य दूत का प्रभार ग्रहण किया। उन्‍होंने शुक्रवार को एक सद्भावना भेंट के दौरान मुम्‍बई के राजभवन में महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल रमेश बैस से बातचीत की। इस अवसर पर राज्‍य के मुख्‍य सचिव नितिन करीर भी उपस्थित थे।

श्री यागी कोजी ने कहा कि जापान भारत को मुम्‍बई ट्रांसहार्बर लिंक अटल सेतु, भूमिगत मेट्रो एक्‍वा लाइन और बुलेट ट्रेन जैसी परियोजनाओं के निर्माण को सम्‍पन्‍न करने में वित्‍तीय सहायता प्रदान कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि पुणे-ओकायामा फ्रेंडशिप गार्डन पुणे और ओकायामा के बीच मित्रता के प्रतीक के रूप में विकसित किया गया है।

महावाणिज्‍य दूत को बधाई देते हुए राज्‍यपाल रमेश बैस ने महाराष्‍ट्र और जापान के बीच विशेष रूप से कौशल विकास के क्षेत्र में विश्‍वविद्यालय स्‍तर पर सहयोग को सशक्‍त बनाने का आह्वान किया।