मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 31, 2025 6:05 अपराह्न

printer

प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने राष्ट्रीय सुशासन वेबिनार श्रृंखला 2025-26 का 32वां वेबिनार वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया

प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने आज राष्ट्रीय सुशासन वेबिनार श्रृंखला 2025-26 का 32वां वेबिनार वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने बताया कि यह वेबिनार प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार योजना के अंतर्गत पुरस्कार विजेता नामांकनों के प्रसार और प्रतिकृति को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया। वेबिनार के दौरान रामा ब्लॉक और गंगानगर ब्लॉक सहित दो पहलों को पिछले वर्ष लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 

 

वेबिनार में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनिक सुधार विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, जिला कलेक्टर, देश भर के 900 से अधिक स्थानों से राज्य और जिला स्‍तर के अधिकारी शामिल हुए।