प्रवर्तन निदेशालय आज पंजाब और हरियाणा में सात स्थानों पर सिलसिलेवार तलाशी अभियान चला रहा है। प्रर्वतन निदेशालय के अनुसार ये तलाशी इस साल फरवरी में अमरीका से निर्वासित अवैध प्रवासियों से जुड़े डोंकी रूट मामले के संबंध में हैं।
प्रर्वतन निदेशालय ने कहा कि ये तलाशी इस सप्ताह ग्यारह स्थानों पर किए गए पिछले तलाशी अभियानों में मिली विश्वसनीय सूचनाओं पर आधारित हैं। प्राप्त सूचनाओं से पता चलता है कि मानव तस्करों ने मानव तस्करी के माध्यमों के साथ मिलकर भारत के बाहर अवैध मार्ग संसाधनों की व्यवस्था की थी।