प्रवर्तन निदेशालय- ईडी ने क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा तथा कलाकार उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हाजरा और नेहा शर्मा की सात करोड़ 93 लाख रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई एक अवैध ऑफशोर सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के संचालकों के खिलाफ दर्ज कई एफआईआर के संबंध में की गई है। जांच में पता चला है कि यह सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म और इसके छद्म ब्रांड पूरे देश में अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के संचालन को बढ़ावा देने में लगे हुए थे। जांच में यह भी सामने आया है कि मशहूर हस्तियों ने जानबूझकर विदेशी संस्थाओं के साथ इस सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के प्रचार के लिए विज्ञापन समझौते किए थे। ईडी ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म देश में बिना अनुमति के संचालित हो रहा था और सोशल मीडिया, ऑनलाइन वीडियो और प्रिंट मीडिया के माध्यम से भारतीय लोगों को लक्षित करने के लिए छद्म ब्रांडिंग और विज्ञापनों का उपयोग कर रहा थे। इससे पहले छह अक्टूबर को ईडी ने इस मामले में क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना की 11 करोड़ 14 लाख रुपये की संपत्तियां जब्त की थीं। यह मामला धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के प्रावधानों के अन्तर्गत दर्ज किया गया है।
Site Admin | दिसम्बर 19, 2025 8:07 अपराह्न
प्रवर्तन निदेशालय ने युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और अन्य की संपत्तियाँ जब्त की