मई 6, 2025 7:01 पूर्वाह्न

printer

प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक धोखाधड़ी के मामले में 296 करोड़ रुपए से अधिक की परिसंपत्तियां जब्‍त की

प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक धोखाधड़ी के मामले में 296 करोड़ रुपए से अधिक की परिसंपत्तियां जब्‍त की हैं। इस घोटाले में कोनकास्‍ट स्‍टील एण्‍ड पावर लिमिटेड और इसके मुख्‍य प्रबंध निदेशक संजय कुमार सुरेका शामिल हैं। इन परिसंपत्तियों में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड स्थित भूखंड भी शामिल हैं। आरोप है कि प्रबंध निदेशक सुरेका ने फर्जी कंपनियों के जरिए लगभग 6210 करोड़ रुपए के बैंक ऋण का घोटाला किया। सुरेका को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में आगे जांच कर रहा है।