प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चौथा समन जारी किया है। उन्हें 23 सितंबर को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया है। मुख्यमंत्री को पहला समन जारी कर 14 अगस्त को बुलाया गया था। हालांकि वे अबतक 1 बार भी पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय नहीं गए हैं। इधर प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी करने के बाद सरकार को पत्र लिखकर ईडी कार्यालय के समक्ष निर्धारित तिथि को उचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। इससे पहले कल सर्वोच्च न्यायालय में ईडी की कार्रवाई को चुनौती देने वाले याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्यमंत्री को राहत देने से इंकार कर दिया है। कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री को उच्च न्यायालय जाने के लिए कहा।
News On AIR | सितम्बर 19, 2023 4:17 अपराह्न | ED | Jharkhand | रांची
प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चौथा समन किया जारी
