सितम्बर 2, 2023 1:18 अपराह्न | Jharkhand | Ranchi

printer

प्रवर्तन निदेशालय ने छवि रंजन और व्यवसायी विष्णु अग्रवाल समेत 10 आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल की

प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त और जेल में बंद छवि रंजन और व्यवसायी विष्णु अग्रवाल समेत 10 आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल कर दी है। ईडी की विशेष अदालत में यह आरोप पत्र राजधानी रांची के बरियातू में चेशायर होम की जमीन की अवैध खरीद बिक्री से जुड़े मामले में दाखिल किया गया है।

उधर, रांची में जमीन घोटाला की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 161 करोड़ रुपए की जमीन अटैच कर ली है। इससे पहले भी  लगभग 74 करोड़ रुपए की जमीन अटैच की गई थी।  इस तरह जमीन घोटाले में अब तक 236 करोड़ रुपए की जमीन ईडी द्वारा अटैच की जा चुकी है।