प्रवर्तन निदेशालय ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस की अवैध कमाई से जुड़े मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों इस मामले में पहले से ही जेल में बंद कोलकाता के पुष्पराज बजाज के रिश्तेदार हैं। जांच एजेंसी ने सीए उत्तम डागा को कोलकाता और पवन धुत को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
दोनों को पटना स्थित पीएमएलए अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया है।