मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 14, 2024 9:46 अपराह्न

printer

प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन मामले में झारखण्‍ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार सहित अन्य को किया तलब

 

प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन मामले में झारखण्‍ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद, हटिया के पूर्व डीएसपी पीके मिश्रा और प्रीति कुमार को 18, 19 और 20 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। एक अन्य मामले में निदेशालय ने रांची और हज़ारीबाग़ में 20 स्थानों पर 12 मार्च को शुरू किए गए तलाशी अभियान में लगभग 35 लाख रुपये की नकद राशि, डिजिटल उपकरण, सर्कल कार्यालयों, बैंकों के नकली टिकट और हस्तलिखित रसीदों और डायरियों के रूप में विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।

प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत पूर्व विधायक योगेंद्र साव, अंबा प्रसाद, बरकाकाना कांग्रेस विधायक और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ सहयोगियों के यहां भी छापेमारी की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला