पश्चिम बंगाल में बशीरहाट सब-डिवीजनल अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमले के आरोपी शाहजहां शेख को आठ दिन की सीबीआई हिरासत में दिया है।
शाहजहां शेख की चार दिन की सीबीआई हिरासत खत्म होने के बाद आज उन्हें अदालत में पेश किया गया। इस मामले में गिरफ्तार सात अन्य लोगों को भी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें पांच दिन की सीबीआई हिरासत में दिया है।
इसी वर्ष 5 जनवरी को संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमले के आरोप में शाहजहां शेख और इन सात लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।