प्रवर्तन निदेशालय, ईडी ने पेयजल घोटाले में आरोपी संतोष कुमार की 42 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। ईडी ने पेयजल विभाग की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर इस घोटाले की जांच शुरु की थी। विभाग ने दो करोड़ रुपये की फर्जी निकासी के मामले में आरोपी लिपिक संतोष कुमार के खिलाफ़ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
ईडी ने प्रारंभिक जांच के दौरान संतोष के खाता के सहारे 23 करोड़ रुपये की निकासी का मामला पकड़ा था। ईडी द्वारा पेयजल घोटाले जुड़े दूसरे लोगों के मामले में अभी जांच जारी है।