जून 10, 2024 7:56 अपराह्न

printer

प्रयागराज में 45.9 डिग्री सेल्सियस रहा आज का अधिकतम तापमान, प्रदेश में चार दिनों का अलर्ट जारी

प्रदेश में लगातार जारी भीषण गर्मी और लू के असर को देखते हुए मौसम विभाग ने चार दिनों का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कल के लिये लू का ऑरेंज अलर्ट और अगले तीन दिनों के लिये लू का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भीषण लू का असर रहने और 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है।

बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ, कानपुर, हरदोई, बस्ती, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा समेत प्रदेश के ज्यादातर जनपदों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। प्रयागराज में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले तीन दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक और बढ़ सकता है।