प्रयागराज में हुई दुर्घटना में मारे गए कोरबा के दस लोगों का आज एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले, निकाली गई अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन सहित भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर दुख जताया।
वहीं, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।