प्रयागराज में महाकुंभः 2025 को भव्य और दिव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सिविल एयरपोर्ट के बाहर दीप्तिमान 84 स्तंभों की स्थापना की जा रही है। ये स्तंभ पौराणिक मान्यता के अनुसार जीवन के 84 लाख योनियों से होकर गुजरने के विकास का प्रतीक हैं। नवंबर तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
एयरपोर्ट टर्मिनल के सामने से जाने वाली सड़क में ये 84 स्तंभ स्थापित किए जाएंगे। हर स्तंभ की लंबाई 6 मीटर होगी और यह खास स्टोन से बनाया जा रहा है। एक स्तंभ से दूसरे स्तंभ की दूरी 12 मीटर रखी गई है। हर स्तंभ में भगवान शिव के सहस्त्र नाम भी लिखेजाएंगे।
रात के समय इन स्तंभों में स्पेशल लाइटिंग का इंतजाम किया है ताकि अंधेरे में भी ये उतनी ही चमक के साथ आलोकित होते रहें ।
स्तंभ के पास फूलदार सजावटी पौधे रोपित किए जाएंगे। नजदीक बैठने के लिए विशिष्ट बेंच का भी निर्माण किया जायेगा।