प्रयागराज में गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में लगने वाला गंगा महोत्सव शुरू हो गया है। इस बार गंगा दशहरा 16 जून को मनाया जायेगा। पेश है हमारे प्रतिनिधि की रिपोर्ट.
इस बार गंगा दशहरा का त्योहार 16 जून को मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रयागराज त्रिवेणी संगम तट पर 10 दिवसीय 24 वें गंगा महोत्सव का आयोजन प्रयागराज में 7 जून से प्रारंभ हो गया है। अविरल गंगा स्वच्छ गंगा और निर्मल गंगा के लिए हरिहर गंगा आरती समिति के तत्वावधान में त्रिवेणी संगम तट मां गंगा की आरती पूजन अर्चन के पश्चात गंगा महोत्सव पूरी भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। 10 दिवसीय इस महोत्सव में गंगा स्वच्छता अभियान, अलग-अलग घाटों पर चलाया जाएगा। इसके अलावा देश के नामचीन कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाएंगी। प्रवीण मिश्र, आकाशवाणी समाचार प्रयागराज।
Site Admin | जून 8, 2024 8:43 अपराह्न
प्रयागराज में गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में लगने वाला गंगा महोत्सव शुरू