मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 24, 2024 8:28 अपराह्न

printer

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां तेज़

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही यातायात प्रबंधन पर भी सरकार का विशेष जोर है। महाकुंभ में चालीस करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, जिसको लेकर मेला प्रशासन और जिला प्रशासन दोनों भीड़ के प्रबंधन की तैयारी में जुटे हैं।

 

प्रयागराज के मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में सिर्फ प्रदेश और देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से श्रद्धालुओं का बड़ा जत्था प्रयागराज पहुंचने वाला है। ऐसे में भीड़ प्रबंधन को लेकर एक विशेष कार्ययोजना बनायी गयी है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान सर्वाधिक श्रद्धालु सड़क मार्ग से प्रयागराज पहुंचेंगे।

 

इसे ध्यान मेें रखते हुए शहर की सभी दिशाओं में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। मेला क्षेत्र में आने-जाने का अलग रास्ता होगा। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि श्रद्धालु कहीं एक साथ रूकें नहीं, चलते रहें।