अक्टूबर 7, 2024 10:01 अपराह्न

printer

प्रयागराज में अगले वर्ष आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में आने वाले पर्यटकों के लिये 14 टूर पैकेज तैयार

 

प्रयागराज में अगले वर्ष आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में आने वाले पर्यटकों को विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराने के लिये 14 टूर पैकेज तैयार किये गये हैं। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस पैकेज में पर्यटकों के लिये ठहरने, भ्रमण, खाने-पीने, गाइड और दर्शन की भी व्यवस्था की गई है। पर्यटक www.upstdc.co.in से टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।