मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 5, 2024 11:22 पूर्वाह्न

printer

प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद स्तरीय रोजगार और ऋण मेले में दिए नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल प्रयागराज में जनपद स्तरीय रोजगार और ऋण मेले में पांच हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये। साथ ही 7 हजार 148 लाभार्थियों को 510 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण और 15 हजार से अधिक युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपने हर दायित्व का निवर्हन पूरी ईमानदारी के साथ कर रही है। जीरो-टाॅलरेंस नीति के साथ हर बहन, बेटी, नागरिक और व्यापारी को सरकार सुरक्षा प्रदान कर रही है और युवाओं को रोजगार से जोड़ रही है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वर्ष हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 12 वर्ष बाद, 2025 में महाकुंभ होगा, जिसमें हमारा प्रयागराज वैश्विक स्तर पर अपनी चमक विखेरेगा।