प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या आज साठ करोड़ के पार पहुंच गयी। पवित्र संगम में आज देर शाम तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ में विशिष्ट लोगों का आना भी निरंतर जारी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने संगम में डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे। इसके बाद श्री नड्डा ने लेटे हनुमान मंदिर और अक्षय वट का दर्शन-पूजन किया। तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने भी पवित्र स्नान किया। उन्होंने कहा कि यह दिव्य और भव्य महाकुंभ सनातन संस्कृति की जीवन अभिव्यक्ति है, जो भारत की अखंडता, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक गौरव को दर्शाता है। केरल के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी संगम में स्नान करने के बाद कहा कि यह आस्था और देश की राष्ट्रीय एकात्मता का कुंभ है।
Site Admin | फ़रवरी 22, 2025 10:02 अपराह्न
प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या आज साठ करोड़ के पार पहुंच गयी