प्रयागराज महाकुंभ के लिये उत्तराखंड से जाने वाले श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिये विशेष प्रबंध किये गये हैं। राज्य से तीर्थयात्री बस, ट्रेन और हवाई सेवा के जरिये महाकुंभ के लिये प्रयागराज जा सकते हैं।
महाकुंभ के दौरान देहरादून से प्रयागराज के लिए दो विशेष बसें संचालित की जा रही हैं। यह बसें दून से हरिद्वार व लखनऊ-रायबरेली होते हुए प्रयागराज जाएंगी। साधारण बस रोजाना सुबह 10 बजे और दूसरी सुपर डीलक्स वॉल्वो बस रोजाना शाम पांच बजे देहरादून के आईएसबीटी से प्रयागराज के लिये रवाना होगी।
वहीं, उत्तर रेलवे मंडल ने दून वासियों को महाकुंभ मेले में पहुंचने के लिए विशेष आरक्षित ट्रेन दून-फाफामऊ एक्सप्रेस शुरू की है। यह ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन से 18, 21, 24 जनवरी को देहरादून से रवाना होगी। साथ ही फरवरी माह की 9, 16 और 23 तारीख को भी इस विशेष ट्रेन का संचालन करने की योजना है।
इसके अतिरिक्त, देहरादून एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए सीधी हवाई सेवा संचालित करने का निर्णय लिया गया है, जो केवल रविवार को उपलब्ध होगी।