प्रयागराज के महाकुंभ में डिजिटल खोया-पाया केंद्र हजारों श्रद्धालुओं, खासकर महिलाओं और बच्चों को उनके परिवारों को आपस में मिलवा रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया कि मेला क्षेत्र में खोया-पाया दस डिजिटल केंद्र स्थापित किए गए हैं, ताकि खोए-पाए श्रद्धालुओं को उनके प्रियजनों से मिलवाया जा सके। 13 हजार से अधिक बिछड़े हुए लोगों को सफलतापूर्वक उनके परिवारों से मिलवाया गया है, जिनमें से 64 प्रतिशत महिलाएं थीं।
Site Admin | फ़रवरी 5, 2025 8:05 अपराह्न
प्रयागराज के महाकुंभ में डिजिटल खोया-पाया केंद्र हजारों श्रद्धालुओं, खासकर महिलाओं और बच्चों को उनके परिवारों को आपस में मिलवा रहा है
