जनवरी 8, 2025 8:13 अपराह्न

printer

प्रयागराज एयरपोर्ट का नया टर्मिनल इस वर्ष 15 जनवरी तक काम करना शुरू कर देगा: विमानन राज्य, मंत्री मुरलीधर मोहोल

विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि प्रयागराज एयरपोर्ट का नया टर्मिनल इस वर्ष 15 जनवरी तक काम करना शुरू कर देगा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने यह बात आज प्रयागराज में प्रयागराज एयरपोर्ट के निरीक्षण और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद कही। श्री मोहोल ने कहा कि विमानों की रात्रि लैंडिंग की संख्या बढ़ाई जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर यात्रियों की सुविधा के अनुसार उड़ानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

श्री मोहोल ने बताया कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को एयरपोर्ट पर किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान श्री मोहोल ने कुंभ मेला क्षेत्र का भी दौरा किया और संगम में स्नान किया। प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा।