मार्च 3, 2025 11:58 पूर्वाह्न

printer

प्रमुख सेना अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान कल से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर

प्रमुख सेना अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान कल से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे। यात्रा का उद्देश्य रक्षा सहयोग के क्षेत्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों को गहरा करना है। इस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया के रक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और रक्षा बल के सैन्य नेतृत्व के साथ व्यापक चर्चा करेंगे। चर्चा में ऑस्ट्रेलिया के रक्षा बल के प्रमुख जनरल एडमिरल डेविड जॉन्सटन, उनके रक्षा सचिव श्री ग्रेग मोरियार्टी और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल होंगे। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच राजनयिक और सैन्य संबंध मजबूत होंगे और भारत-प्रशांत क्षेत्र में अधिक सहयोग बढ़ेगा।