मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2025 12:13 अपराह्न

printer

प्रमुख मंदिरों में भीड़ प्रबंधन के लिए विशेषज्ञों से सर्वेक्षण कराने के निर्देश

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने राज्य के प्रमुख मंदिरों में भीड़ प्रबंधन के लिए पहले चरण में मनसा देवी, चंडी देवी, नीलकंठ, कैंचीधाम और पूर्णागिरि मंदिर का विशेषज्ञों से सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और मंदिर प्रबंधन को विशेषज्ञ टीम को सभी आवश्यक सहयोग देने को कहा।

सचिवालय में हुई बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसे धार्मिक स्थलों को प्राथमिकता पर चिन्हित किया जाए जहां विशेष अवसरों पर अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति की आशंका रहती है। इन स्थलों पर अंशकालिक और दीर्घकालिक भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने मंदिर मार्गों से अतिक्रमण हटाने, मार्ग चैड़ीकरण और तकनीक के उपयोग से भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अत्यधिक भीड़ की स्थिति में श्रद्धालुओं को रोकने के लिए पूर्वनिर्धारित स्थान बनाए जाएंगे। विशेषज्ञ टीम मंदिर क्षेत्र का विश्लेषण कर भीड़ प्रबंधन, निकासी योजना और मार्ग सुधार के लिए विस्तृत योजना और मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करेगी। प्रत्येक मंदिर के लिए मार्ग और संचलन योजना बनाई जाएगी, ताकि अचानक भीड़ से होने वाली घटनाओं पर नियंत्रण रखा जा सके।