राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रमुख डैमों में एडवेंचर वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज शुरु करने का निर्णय लिया है। इसके तहत पहले चरण में जमशेदपुर के चांडिल, दुमका के मसानजोर, रांची के गेतलसूद, बोकारो के तेनुघाटस कोडरमा के तिलैया औऱ धनबाद के मैथन डैम में कयाकिंग, पैडल बोटिंग, फिशिंग क्लिप जंपिंग औऱ ड्रैगन बोट जैसे साहसिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। झारखंड पर्यटन विकास निगम द्वारा इन डैमों में एडवेंचर स्पोर्ट्स का संचालन पीपीपी मोड में होगा।
Site Admin | जून 1, 2024 4:30 अपराह्न
प्रमुख डैमों में एडवेंचर वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज शुरु करेगी सरकार
