प्रमुख घेरलू बाजार सूचकांकों ने आज सप्ताह की शुरुआत मज़बूत गति के साथ की और लगभग एक प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स छह सौ 76 अंक बढ़कर 81 हजार दो सौ 74 पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी दो सौ 46 अंक बढ़कर 24 हजार आठ सौ 77 पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के व्यापक बाजार सूचकांकों की अगर बात करें तो, मिड-कैप सूचकांक में एक प्रतिशत और स्मॉल-कैप सूचकांक में एक दशमलव चार प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 20 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज़्यादा लाभ में रहने वाली कंपनियों में मारुति आठ दशमलव नौ प्रतिशत से ज़्यादा, उधर, बजाज फाइनेंस पांच प्रतिशत से ज़्यादा और अल्ट्रा टेक सीमेंट तीन दशमलव सात प्रतिशत बढ़त के साथ दर्ज किया गया। सबसे कम प्रतिशत के साथ बंद होने वाली कंपनियों में आईटीसी जिसमें एक दशमलव दो प्रतिशत से अधिक का नुकसान दर्ज हुआ। वहीं, लार्सन एंड टुब्रो और इटरनल दोनों में एक दशमलव एक प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आई और टेक महिंद्रा भी एक प्रतिशत लुढ़क गया।