प्रमुख घरेलू सूचकांकों में आज बढत का दौर रहा। बाजार लाभ के साथ खुला और बढत के साथ ही बंद हुआ। सेंसेक्स 555 अंक बढ़कर लगभग 80 हजार 364 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 198 अंक बढ़कर 24 हजार 625 पर बंद हुआ। बॉम्बे शेयर बाजार के मिडकैप इंडेक्स में एक दशमलव छह प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में डेढ प्रतिशत का उछाल आया।
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 23 कंपनियां लाभ के साथ बंद हुई। सबसे ज्यादा लाभ में रहने वाली कम्पनियों के शेयरों में शामिल महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, जिसमें कि तीन दशमलव छह प्रतिशत का उछाल आया। वहीं, टाटा मोटर्स तीन दशमलव एक प्रतिशत और ट्रेंट दो दशमलव सात प्रतिशत ऊपर आया। सबसे अधिक घाटे में रहने वाली कम्पनियों के शेयर में शामिल सनफार्मा जोकि एक दशमलव नौ प्रतिशत नीचे आया, आईटीसी एक प्रतिशत और हिन्दुस्तान युनीलिवर भी शून्य दशमलव चार प्रतिशत नीचे आ गिरा।