केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि प्रधामंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पूरे देश में अब तक दस करोड़ 33 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। वे आज सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों और पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश ऊर्जा के हरित, टिकाऊ और प्रगतिशील स्रोतों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए ऊर्जा सुरक्षा लक्ष्यों की तरफ आगे बढ़ रहा है।
बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने पूरे देश में 88 हजार रिटेल आउटलेट के विस्तारित नेटवर्क पर सौर ऊर्जा बुनियादी ढांचा स्थापित करने की समीक्षा की। अब तक उन्यासी हजार आउटलेट पर एक किलो वॉट से कम और तीन किलो वॉट तक या उससे अधिक क्षमता वाले सौर ऊर्जा बुनियादी ढांचे स्थापित किए जा चुके हैं।