मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 2, 2023 3:38 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

प्रधानाचार्य संदीप शर्मा द्वारा बीते वर्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग के बच्चों के साथ हवाई सफर करवाने का वायदा पूरा किया

बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा करने के उद्देश्य से प्रधानाचार्य संदीप शर्मा द्वारा बीते वर्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग के बच्चों के साथ हवाई सफर करवाने का वायदा पूरा कर लिया है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान बलग स्कूल में 9वीं से 12वीं कक्षा तक अच्छे अंको से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 4 विद्यार्थियों को संदीप शर्मा ने अपने निजी खर्च पर चंडीगढ़ और दिल्ली का भ्रमण करवाया गया। जिनमें 9वीं कक्षा की आंचल, 10वीं कक्षा के मनोज, 11वीं कक्षा के रविकांत और 12वीं कक्षा की रियाल शामिल है। इस बच्चों को चंडीगढ़ का भ्रमण करवाने के उपरांत इन्हें वातानुकूलित रेल द्वारा दिल्ली ले जाया गया जहां पर इंडिया गेट, लाल किला इत्यादि प्रमुख स्थलों को भ्रमण करवाया गया और दिल्ली से वापिस चंडीगढ़ तक इंडिगों की फ्लाईट से लाया गया। जबकि छठी से आठवीं कक्षा तक की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को बीते फरवरी माह के दौरान चंडीगढ़ का भ्रमण करवाया गया था ।

हालांकि वर्तमान में प्रधानाचार्य संदीप शर्मा सीनियर सकैंडरी स्कूल चियोग में सेवारत हैं।  इससे पहले बलग स्कूल में सेवा के दौरान उन्होंने प्रोत्साहन रूप में बच्चों के साथ वायदे किए गए थे कि शैक्षणिक सत्र 2022 -23 के दौरान प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छठी से 12वी कक्षा मेघावी विद्यार्थियों को चंडीगढ़ और दिल्ली का वातानुकुलित रेल यात्रा और हवाई यात्रा करवाने का वायदा किया गया था। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला