मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 11, 2023 7:47 अपराह्न | Madhya Pradesh | MADHYA PRADESH NEWS | MP NEWS

printer

प्रधानमंत्री 14 सिंतबर को सागर जिले के बीना में विशाल पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सिंतबर को सागर जिले के बीना में 50 हजार करोड़ रुपये लागत के विशाल पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे। इस परियोजना को अगले 5 वर्षों में पूर्ण कर लिया जाएगा। निर्माण के दौरान लगभग 15000 को प्रत्यक्ष तथा 2 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड- बीपीसीएल की रिफायनरी वर्ष 2011 से बीना में कार्यरत है। अब इसका विस्तार कर पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा। इस राशि से भारत पेट्रोलियम द्वारा बीना रिफाइनरी परिसर में प्रतिवर्ष 2200 किलो टन उत्पादन क्षमता का 1 विशाल पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा है। इस संयंत्र में विभिन्न प्रकार के पॉलिमर का उत्पादन होगा। यहाँ उत्कृष्ट तकनीक वाले 1 दशमलव 2 एमएमटीपीए क्षमता के एथलीन क्रेकर कॉम्पलेक्स और डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल संयंत्र की भी स्थापना की जा रही है।