केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना फुटपाथ विक्रेताओं के लिए सहारा बन रही है। चमोली जिले में नगर पालिका और पंचायतों की ओर से योजना के तहत वर्तमान तक 574 व्यापारियों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया है, जिससे व्यापारियों की आय में वृद्धि हो रही है। वहीं जिले में बैंक स्तर पर 64 आवेदन गतिमान हैं। जबकि 17 मामलों में ऋण वितरण की कार्यवाही जारी है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से कोरोना काल के बाद स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवसाय को पुनः स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना का संचालन शुरू किया गया। इसमें सरकार की ओर से व्यवसायियों को तीन चरण में ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया गया। जिसमें जहां 7 फीसदी ब्याज में छूट केंद्र सरकार की ओर से प्रदान की गई, वहीं राज्य सरकार की ओर से भी योजना में 2 फीसदी ब्याज का सब्सिडी के रूप में भुगतान किया जा रहा है।
Site Admin | दिसम्बर 6, 2024 10:38 पूर्वाह्न
प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना से चमोली जिले में 574 व्यापारियों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया