प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्रदेश के घरों रोशनी देने के साथ बिजली बिल में भारी राहत भी दे रही है। रतलाम जिले में इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिले में अब तक 261 घरों में सोलर पैनल लगाई जा चुकी है जिससे लोगों को लाभ हो रहा है।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत रतलाम जिले में घरों पर सोलर पैनल लगाए जाने का काम किया जा रहा है। छतों पर सोलर प्लेट्स के माध्यम से सौर ऊर्जा जनरेट की जा रही है। अभी 881 घरों पर सोलर पैनल लगाने के लिए आवेदन अनुमोदित किए जा चुके हैं, 261 घरों पर सोलर पैनल लगाई जा चुकी है।
योजना का लाभ लेकर आम नागरिक अपने बिजली के बिल में भारी कमी कर सकते हैं।
कलेक्टर राजेश बाथम ने योजना का व्यापक प्रचार प्रसार जिलों में करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
योजना के अंतर्गत रतलाम जिले में एक मॉडल सोलर ग्राम भी बनाया जाएगा, इसके लिए उपयुक्त ग्राम चिन्हित करने की कार्रवाई जारी है। मॉडल सोलर ग्राम के लिए शासन द्वारा एक करोड़ रुपए अनुदान का प्रावधान है।
मॉडल सोलर ग्राम के शत-प्रतिशत घरों की छतों पर बिजली के लिए सोलर पैनल स्थापित किए जाएंगे। गांव में कृषि पंप, स्ट्रीट लाइट, व्यवसाय आदि सोलर से ही चलेंगे।
प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना अंतर्गत शासन द्वारा 1 किलोवाट पर 30 हजार रुपए, 2 किलोवाट पर 60 हजार रुपए तथा 3 किलोवाट या उससे अधिक पर 78 हजार रुपए अनुदान लाभ प्रदान किया जाता है।
रतलाम कलेक्टर कार्यालय और अन्य शासकीय कार्यालयों पर भी सोलर बैटरी लगाई जाएगी।