मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 28, 2024 5:22 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री-सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने में गुजरात सबसे आगे

प्रधानमंत्री-सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने में गुजरात सबसे आगे है। लोकसभा में एक लिखित जवाब में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्रीपद नाइक ने बताया कि देश में करीब 26 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं और 6 लाख 16 हजार से अधिक इंस्टॉलेशन पूरे हो चुके हैं। 2 लाख 81 हजार से अधिक इंस्टॉलेशन के साथ गुजरात राज्यों में सबसे आगे है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में 1 लाख 20 हजार से अधिक इंस्टॉलेशन हो चुके हैं। केरल और उत्तर प्रदेश में 51 हजार से अधिक रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए गए हैं। इस योजना के तहत देश के सभी आवासीय उपभोक्ताओं के लिए आवेदन खुले हैं और इस योजना के तहत लक्षित 1 करोड़ घरों का कोई राज्यवार आवंटन नहीं है। आवासीय उपभोक्ता राष्ट्रीय पोर्टल https://www.pmsuryaghar.gov.in पर इस योजना के तहत रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं।