गोड्डा जिले में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना को लेकर संताल परगना प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब व कमजोर लोगों को छोटे उद्योग के माध्यम से आथिर्क रूप से सबल बनाने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर उपायुक्त जिशान कमर ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान 29 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।