दिसम्बर 15, 2025 7:08 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत 2 करोड़ 86 लाख घरों में विद्युतीकरण पूरा

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत कुल 2 करोड़ 86 लाख घरों में विद्युतीकरण किया गया है। वहीं, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत 18 हजार 374 गांवों में विद्युतीकरण हुआ है। इनमें गरीबी रेखा से नीचे 49 लाख 25 हजार से अधिक परिवार शामिल हैं।
 
विद्युत राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने आज राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश के सभी निर्जन जनगणना गांवों में 2018 तक विद्युतीकरण कर दिया गया था। वर्तमान में, पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत, 13 लाख से अधिक शेष परिवारों के लिए ग्रिड विद्युतीकरण कार्य के लिए 6 हजार 521 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला