मई 5, 2024 6:26 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 7 मई को आदिवासी बाहुल्य लोकसभा क्षेत्र धार आ रहें हैं

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 7 मई को आदिवासी बाहुल्य लोकसभा क्षेत्र धार आ रहें हैं। श्री मोदी धार जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में धार महू लोकसभा क्षेत्र के साथ झाबुआअलीराजपुर जिले  के लोग भी यहां पर पहुंचेंगे। प्रधामंत्री की सभा को लेकर भाजपा ने तैयारी तेज कर दी हैं। वहीं प्रशासनिक तैयारीयां भी तेज हो चुकी है। चार हेलीपैड तैयार  किए गए है। मंच और डोम तैयार हो चुके हैं। बड़ी संख्या में लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।