प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संभावित लाभार्थियों को उपलब्ध होने वाले ऋण सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला केन्द्र सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के तहत कार्य करने वाले राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति और छत्तीसगढ़ स्टेट बैंकर्स समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में विभिन्न सरकारी संस्थानों और बैंकों के अधिकारियों सहित लगभग पचास प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रशिक्षु और प्रशिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से मिलने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी। साथ ही प्रशिक्षुकों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर एक लघु फिल्म दिखाई गई।