जनवरी 17, 2026 2:29 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा हाट-2026 कल से दिल्ली हाट में शुरू

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कारीगरों और शिल्पकारों को समर्पित एक प्रदर्शनी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा हाट-2026, कल से नई दिल्ली के दिल्ली हाट में शुरू हो रही है। प्रदर्शनी का उद्घाटन सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी करेंगे। इसका उद्देश्य देश की समृद्ध पारंपरिक शिल्प कला विरासत का जश्न मनाना और उसे प्रदर्शित करना है। यह कारीगरों को अपने हस्तनिर्मित उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, हितधारकों और आम जनता के सामने प्रदर्शित करने और बेचने के लिए एक प्रमुख मंच प्रदान करेगा। मंत्रालय ने कहा कि देश भर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 117 से अधिक कारीगर इस आयोजन में भाग लेंगे।

विदेशी दूतावासों के प्रतिनिधियों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है। इस प्रदर्शनी को 31 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 10:30 से रात 10 बजे तक देखा जा सकता है।