मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 18, 2025 10:12 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पोर्टल, प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के अंतर्गत लाइव हो गया है

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पोर्टल, प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के अंतर्गत लाइव हो गया है। इस योजना के तहत रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए नए युवाओं को दो किस्तों में 15 हजार रुपये तक और नियोक्ताओं को प्रति नए कर्मचारी तीन हजार रुपये प्रति माह तक का प्रोत्साहन दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से अपने संबोधन में इस योजना की घोषणा की थी। रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत इस योजना का उद्देश्य दो वर्षों की अवधि में देश में साढे तीन करोड़ से अधिक रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करना है। इसका उद्देश्य इस वर्ष पहली अगस्त से विनिर्माण क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए, सभी क्षेत्रों में रोजगार सृजन, रोजगार क्षमता और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देना है। नियोक्ता www.pmvbry.epfindia.gov.in या www.pmvbry.labour.gov.in पर जाकर एकमुश्त पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।