मई 7, 2024 8:39 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने महाराष्‍ट्र के बीड में एक जनसभा को किया सम्‍बोधित

 

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार विकसित भारत बनाने के अभियान में जुटी हुई है। श्री मोदी ने महाराष्‍ट्र के बीड में एक जनसभा को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि वे पूरे देश को एक परिवार मानते हैं और उनके काम आने वाली पीढि़यों का सुनहरा भविष्‍य सुनिश्चित करेंगे। उन्‍होंने कहा कि मराठवाड़ा का विकास राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की जिम्‍मेदारी है और क्षेत्र में पानी की समस्‍या का समाधान करने के लिए मराठवाड़ा जल ग्रिड परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्‍तर्गत महाराष्‍ट्र के लिए 27 परियोजनाओं का अनुमोदन किया गया है। श्री मोदी ने कहा कि सूरत-अकालकोट सड़़क तथा अहमदनगर-परली-बीड़ रेललाइन परियोजनाओं से क्षेत्र में सम‍ृद्धि आयेगी।

श्री मोदी ने कहा कि आई एन डी आई गठबंधन का एकमात्र मकसद राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की निशुल्‍क राशन योजना, किसान सम्‍मान योजना और आयुष्‍मान भारत जैसी योजनाओं के निर्णयों को रद्द करना है। उन्‍होंने नागरिकों से पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की पुत्री और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्‍याशी पंकजा मुंडे को चुनाव में देने का आशीर्वाद देने का अनुरोध किया। क्षेत्र में मतदान लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को होगा।