प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक विशाल रोड शो किया। प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक देखने के लिए सडक के दोनों ओर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए। आज शाम बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के बाहर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करने के बाद श्री मोदी ने पांच किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो लंका चौराहे से सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक क्षेत्र होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचा। रोड शो पूरा करने के बाद श्री मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की।
प्रधानमंत्री ने पांचवीं बार अपने संसदीय क्षेत्र में विशाल रोड शो किया। इससे पहले, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों तथा 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने रोड शो किया था। श्री नरेन्द्र आज रात वाराणसी में रहेंगे और कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ रायबरेली में चुनाव प्रचार किया। श्री राहुल गांधी ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार भाजपा सत्ता में नहीं आयेगी।