प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत चमोली जिले के कर्णप्रयाग में हंस फाउंडेशन के सहयोग से डायलिसिस सेंटर की स्थापना की गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजेश पांडे ने बताया कि डायलिसिस केन्द्र में हर दिन दो डायलिसिस सेशन प्रति मशीन के अनुसार अब तक नौ सौ सेशन्स किए गए हैं। उन्होंने कहा कि डायलिसिस सेंटर में 72 लोगों ने पीएम डायलिसिस कार्यक्रम के तहत निःशुल्क डायलिसिस सुविधा का लाभ लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले जिले के गुर्दा रोग से पीड़ित लोगों को डायलसिस के लिए देहरादून और अन्य शहरों में जाना पड़ता था।
Site Admin | अक्टूबर 10, 2024 6:50 अपराह्न
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत चमोली जिले के कर्णप्रयाग में डायलिसिस सेंटर की स्थापना की गयी