मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 6, 2025 12:10 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के अंतर्गत पंजाब में अब पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं विद्यार्थी

 
 
प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के अंतर्गत पंजाब में अन्य पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और विमुक्त और घुमंतू जनजातियों के विद्यार्थी अब पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
 
सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉक्‍टर बलजीत कौर ने कहा है कि दिशानिर्देशों के अनुसार राज्य सरकार का डॉक्‍टर आम्‍बेडकर छात्रवृत्ति पोर्टल शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन करने वाले इन श्रेणियों के छात्रों के लिए खोला गया है।  
 
डॉक्‍टर बलजीत कौर ने विशेष उल्‍लेख करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार है कि इन श्रेणियों के छात्रों के लिए विशेष रूप से एक पोर्टल खोला गया है। यह पात्र छात्रों को आवेदन करने, संस्थानों द्वारा सटीक सत्यापन सुनिश्चित करने, अधिकारियों से अनुमोदन प्राप्त करने और वित्तीय सहायता के समय पर वितरण को सुनिश्चित करके छात्रवृत्ति प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगा।
 
डॉक्‍टर बलजीत कौर ने बताया कि छात्रों के लिए 2024-25 छात्रवृत्ति प्रक्रिया के अंतर्गत निशुल्‍कता कार्ड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2025 है। संस्थानों को 25 फरवरी तक अनुमोदन के लिए पूर्ण मामले प्रस्तुत करने होंगे। उन्होंने सभी पात्र छात्रों के आवेदन समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है।