प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार, 9 सितंबर को पंजाब का दौरा करेंगे। वे स्थानीय हालात का व्यक्तिगत तौर पर जायजा लेकर प्रभावित लोगों के लिए अधिकतम मदद सुनिश्चित करेंगे।
पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस दौरे की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस संकट को लेकर बेहद चिंतित हैं और घटनाक्रम पर कड़ी नज़र रख रहे हैं। श्री जाखड़ ने दोहराया कि भारत सरकार पंजाब के लोगों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
हमारे जालंधर संवाददाता ने बताया है कि इससे पहले, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थिति का आकलन करने के लिए राज्य का दौरा किया था। इसके अलावा, बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए दो केंद्रीय अंतर-मंत्रालयी टीमों का गठन किया गया था।