प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर में लगभग 98 हजार स्थलों के लिए बीएसएनएल के स्वदेशी 4जी स्टैक का कल ओडिशा में शुभारंभ करेंगे। वे डिजिटल भारत निधि के माध्यम से देश में शत-प्रतिशत इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए 4जी सेचुरेशन नेटवर्क का भी अनावरण करेंगे।
आज केन्द्रीय संचार मंत्री ज्यातिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में बताया कि इस पहल से 20 लाख नए सबस्क्राइबर डिजिटल प्रणाली से जुड़ेंगे। इससे ई-शासन, डिजिटल भुगतान, ऑनलाइन शिक्षा और ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श सेवाओं को मजबूत मिलेगी।
केन्द्रीय संचार मंत्री ज्यातिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस प्रौद्योगिकी से देश का कोई भी कोना नहीं छूटेगा क्योंकि सरकार जुड़े हुए और सशक्त भारत के निर्माण के प्रति वचनबद्ध है।