प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने की 2 तारीख को नई दिल्ली में सेमीकॉन इंडिया 2025 के चौथे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। इस तीन दिवसीय आयोजन का उद्देश्य माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर मूल्य श्रृंखला में देश की बढ़ती क्षमताओं और महत्वाकांक्षाओं को प्रदर्शित करना है।
आज नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन ने कहा कि पहली बार इस प्रदर्शनी में जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और मलेशिया के चार अंतर्राष्ट्रीय मंडप शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 18 देशों और क्षेत्रों की 350 प्रदर्शनी कंपनियाँ अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। श्री कृष्णन ने कहा कि इस आयोजन में नौ राज्य भी भाग लेंगे।
सेमीकॉन इंडिया 2025 का उद्देश्य वैश्विक सहयोग बढ़ाना, घरेलू नवाचार को प्रोत्साहित करना और एक विश्वसनीय, मापनीय और प्रतिस्पर्धी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण केंद्र के रूप में भारत की भूमिका को मज़बूत करना है। यह विश्व स्तरीय सेमीकंडक्टर उद्योग के निर्माण की दिशा में देश के सबसे मज़बूत प्रयासों में से एक है। इस कार्यक्रम में एक समर्पित सेमीकंडक्टर डिजाइन स्टार्टअप पैवेलियन भी शामिल होगा, जो नवाचार-आधारित चिप डिजाइन उद्यमों के लिए एक मंच प्रदान करेगा।