जनवरी 4, 2026 9:00 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का वर्चुअल माध्‍यम से शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि 2014 के बाद खेलों में भारत का प्रदर्शन लगातार बेहतर हुआ है। आज उत्तरप्रदेश के वाराणसी में, 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि भारत 2036 में ओलिंपिक खेलों की मेज़बानी का प्रबल दावेदार है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने खेल के क्षेत्र में कई सुधार किए हैं जिनमें राष्ट्रीय खेल प्रशासन अधिनियम और खेलो भारत नीति शामिल हैं। उन्होंने कहा कि देश का खेल मॉडल खिलाड़ियों के अनुकूल है और इसलिए विगत वर्षों में खेलों में हम सफल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार खेल प्रतिभाओं की पहचान, उनके उचित प्रशिक्षण, पोषक आहार और पारदर्शी चयन-प्रक्रिया पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि भारत को अपने युवा खिलाड़ियों पर गर्व है जो देश का नाम रोशन कर रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि जब हर कोई अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाह गंभीरतापूर्वक करता है, तभी सफलता मिलती है और देश इसी भावना के साथ आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने वॉलीबॉल और विकास के बीच की समानता के बारे में कहा कि वॉलीबॉल टीम भावना जगाता है और इस खेल की प्रकृति देश की विकास-गाथा जैसी है जिसके लिए हर किसी से सहयोग की अपेक्षा होती है।

राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट 11 जनवरी तक चलेगा। इसमें देशभर के एक हज़ार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस खेल के आयोजन से वाराणसी, राष्ट्रीय खेल मानचित्र में शामिल हो गया है।